ट्रेन में चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, अस्पताल में तोड़ा दम

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर के रेलवे स्टेशन पर आज तड़कसार साढ़े चार बजे ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।

इस मामले में जीआरपी चौकी जालंधर कैंट के एएसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रेन नंबर 14033 अप जम्मू मेल में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट लग गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जालंधर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की कोई आईडी नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा