ट्रेन में चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, अस्पताल में तोड़ा दम

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर के रेलवे स्टेशन पर आज तड़कसार साढ़े चार बजे ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।

इस मामले में जीआरपी चौकी जालंधर कैंट के एएसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रेन नंबर 14033 अप जम्मू मेल में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट लग गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जालंधर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की कोई आईडी नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया है।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

अमृतसर के भंडारी पुल पर लगा लंबा जाम, बेअदबी मामले में वाल्मीकि समाज ने लगाया धरना