पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ हुआ कुछ ऐसा सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

पंजाब : पंजाब के मशहूर गायक करण औजला अपने गाने की शूटिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। ये गाने का शूट वे विदेश में कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उनकी ट्रैकिंग वाली कार पलट जाती है, जिससे वह चोटिल हो जाते हैं। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। हादसे के बाद करन औजला की टीम ने उन्हें जल्द गाड़ी से बाहर निकाला।

इस घटना की जानकारी देते हुए करण ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि, ‘शूटिंग में मेरी गर्दन लगभग टूटने के कगार पर थी, मगर गनीमत रही कि बचाव हो गया।’

औजला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ट्रैकिंग कार (पत्थरों पर चलने वाली कार) से रेस लगाते नजर आ रहे हैं। रेस के दौरान ही उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट जाती है। पहले तो वह 3-4 जगह फिसलती है, फिर आखिर में पलटती है।

कार पलटते ही मौके पर मौजूद क्रू मेंबर और सुरक्षाकर्मी गाड़ी की ओर दौड़ते हैं। इसके बाद वह सिंगर को गाड़ी से बाहर निकालते हैं। इस दौरान औजला को गाने की शूटिंग कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। इसके बाद उनकी मरहमपट्‌टी की गई और बाद में शूटिंग पूरी की गई।

बताते चले कि कारण औजला पंजाब के एक नामी सिंगर है, उनके कई गीत मिलयन्स तक गए हुए है। हाल ही में पूरे देश में कुछ दिनों से तौबा-तौबा गाना काफी चर्चा में है। करोड़ों लोग इस गाने पर रील बना चुके हैं।

Related posts

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” का जालंधर में सिख जथेबंदियों ने किया विरोध

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर किया हमला, चाकू से किए 6 वार

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जल्द पॉलीवुड में करेंगे एंट्री