जालंधर के न्यू हरदियाल नगर में चला पीला पंजा

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहीम के अंतर्गत महानगर के न्यू हरदियाल नगर में पीला पंजा चलाया गया। जानकारी के अनुसार जालंधर नगर निगम की टीम ने जालंधर पुलिस के सहयोग से एक कुख्यात नशा तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान के दौरान जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ,ए डी सी पी – 1 जालंधर आकर्षी जैन और ए सी पी नार्थ आतिश भाटिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर निगम अधिकारीयों को पुलिस सहायता प्रदान की।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया , कि नगर निगम की टीम को जानकारी मिली थी ,कि कुख्यात नशा तस्कर विजय कुमार उर्फ़ लड्डू ने अवैध निर्माण किया है। इस पर नगर निगम की टीम ने तुरंत कार्रबाई करते हुए अवैध तरीके से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में नशे से जुडी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए आगे कहा ,कि आरोपी एक आदतन अपराधी है , जिसके खिलाफ एन डी पी एस अधिनियम और अन्य अपराधों के तहत कुल 20 मामले दर्ज हैं।

Related posts

Daily Horoscope : आज किन राशियों के फेवर में रहेंगे सितारे, जानने के लिए पढ़ें राशिफल

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद