WWE में छाए गम के बादल, फेमस रेसलर हल्क होगन की हार्ट अटैक से मौत

दोआबा न्यूजलाइन

विदेश: WWE से बड़ी दुखद खबर है। WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार हल्क होगन की फ्लोरिडा स्थित अपने क्लियरवॉटर घर पर बीते गुरुवार कार्डियक अरेस्ट से हमेशा- हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए।

बताया जा रहा है कि अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टर भी उनको बचा नहीं सके और वह हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को गुड बाए कह गए।

बता दें कि रेसलर हल्क होगन ने 1980-90 के दशक में WWE की रिंग और मनोरंजन जगत दोनों में अपनी वैश्विक पहचान बनाई। उन्होंने WWE (तब WWF) को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है। वहीं रिंग के आलावा होगन ने फिल्मों और रियलिटी टीवी शोज में भी अपनी खूब पहचान बनाई। वह “सबर्बन कमांडो” और “मिस्टर नैनी” जैसी फिल्मों में कैमियो रहे। जिसके बाद उन्होंने “होगन नोज़ बेस्ट” नामक रियलिटी शो भी प्रोड्यूस किया, जिसको दर्शकों ने खूब प्यार किया।

Related posts

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान खड़े प्लेन से टकराया दूसरा प्लेन

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर हुई Firing, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

अमेरिका के टैरिफ का भारत ने दिया करारा जवाब, किया ये बड़ा ऐलान