कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और PM केन्द्रीय विद्यालय-1 ने मनाया विश्व भूमि दिवस

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : डायरेक्टर कृषि के दिशा-निर्देशों एवं डॉ रणधीर सिंह मुख्य कृषि अधिकारी, जालंधर के नेतृत्व में,”विश्व मृदा दिवस” कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं पी.एम. केन्द्रीय विद्यालय-1, जालंधर कैंट द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ बलकार चंद, कृषि अधिकारी, जालंधर पूर्व ने मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने, मिट्टी परीक्षण के महत्व और “मृदा स्वास्थ्य कार्ड” के अनुसार उर्वरकों के उपयोग पर जोर दिया।

स्कूल के बच्चों की मदद से गांव जंडियाली से नमूने एकत्र करने और परीक्षण के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार करने के लिए उनकी सराहना की गई। कृषि विस्तार अधिकारी सोनू आर्य ने मृदा परीक्षण हेतु नमूने लेने की विधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए। उपस्थित सभी कर्मचारियों, किसानों और बच्चों ने खड़े होकर “प्रतिज्ञा” ली कि वे किसानों और अपने आसपास के अन्य लोगों को मृदा स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूक करेंगे।

इस कार्यक्रम में गुरविंदर कौर, कृषि विस्थार अधिकारी, सीमा देवी और जतिन वर्मा, उप-निरीक्षक और स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के संयोजक सज्जन कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में श्री एम.आर. गोदारा के प्रिंसिपल पीएम केंद्री विद्यालय ने “विश्व भूमि दिवस” ​​के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित सभी स्टाफ, किसानों और बच्चों को धन्यवाद दिया।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी