जालंधर बस स्टैंड में हड़ताल पर उतरे कर्मचारी, ड्राइवर हत्या मामले में लगाया धरना

दोआबा न्यूज़लाइन

परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठे कर्मचारी

जालंधर: पंजाब के जालंधर बस स्टैंड में फिर आज एक बार जालंधर रोडवेज डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की यह हड़ताल कुराली के पास में बीते मंगलवार शाम को रोडवेज के ड्राइवर की हत्या मामले में रोष सवरूप की गई है। हड़ताल के दौरान सभी ड्राइवर बसें रोककर रोडवेज डिपो में धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जालंधर रोडवेज डिपो के एक ड्राइवर की मामूली कहासुनी के चलते एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने रॉड मारकर हत्या की गई थी, जिसके कारण सभी ड्राइवर विरोध पर उतर आए हैं। मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई है। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था

इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने मृतक ड्राइवर के लिए किसी तरह के मुआवजे का आश्वासन नहीं दिया है। ऊपर से कच्चे मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम को भी बंद कर दिया है। मृतक ड्राइवर जगजीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। उसका परिवार किस तरह से गुजारा करेगा। उनकी सरकार से मांग है कि मृतक के बच्चों को कम से कम 1 करोड़ रूपये की सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि आज हमने डिपो बंद कर रोष प्रदर्शन किया और कुछ घंटों बाद यहां मृतक ड्राइवर की डेड बॉडी रख कर आज प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो कल पंजाब के 27 डिपो बंद कर रोष प्रदर्शन करेंगे और फिर तीखा संघर्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार शाम को कुराली के नजदीक रोडवेज के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी। कुराली में रेड लाइट पर ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया तो आगे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी थी। रॉड लगते ही ड्राइवर मौके पर ही गिर गया। लोगों ने उसे उठाकर कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने फर्स्ट एड देने के बाद मोहाली रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया।

Related posts

जालंधर में करवाया गया लाइट एंड साउंड शो, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित था समारोह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग की टिप्पणी दलित विरोधी, राजनीतिक सांठगांठ का अंदेशा: इंजी. चंदन रखेजा

जालंधर भाजपा शहरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा बडिंग के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन