महिला को चप्पल से पीटा, मोहल्ले के प्रधान, उसकी पत्नी सहित 5 नामजद

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर : जालंधर में स्तिथ स्वर्ण पार्क के पास एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया हैं। जहां मोहल्ले के प्रधान, उसकी पत्नी और साथियों ने मिलकर एक महिला की चप्पल से पिटाई की हैं। इसे लेकर थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने पीड़ित पूनम के बयान दर्ज करके रणजीत सिंह उर्फ डीसी गुरजिंदर सिंह निवासी गुरू रामदास नगर, बल्ली प्रधान, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 341 (रास्ता रोकने), 354ए (महिला से अभद्रता करना) और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पूनम पत्नी पप्पू शाह ने कहा कि वह लेबर का काम करती है। बीते दिन रात करीब साढ़े 9 बजे वह इलाके में रहने वाले बल्ली प्रधान के घर के नजदीक दूध देने आने वाले व्यक्ति से बात कर रही थी। इतने में रणजीत सिंह उर्फ डीसी ने पूनम का दुपट्टा खींच लिया। दोनों में बहस शुरू हो गई। पूनम ने जब विरोध किया तो डीसी ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उसने मदद के लिए बल्ली प्रधान को आवाजें लगाई तो बल्ली प्रधान व उसकी पत्नी घर से बाहर आ गए ,और उसे जबरदस्ती अपने घर में ले गए। आरोप है कि बल्ली प्रधान की पत्नी के कहने पर पूनम की चप्पलों से पिटाई की। पूनम ने कहा- मुझे बल्ली प्रधान द्वारा घर में बुलाकर बेइज्जत किया गया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश