पंजाब में आज से बदलेगा मौसम, तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में आज से मौसम बदलेगा। हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मालवा से सटे जिलों में बारिश के आसार हैं। लेकिन यह बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित रहेगी। अनुमान है कि 12 तारीख को अधिकतम जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कल जालंधर और अमृतसर में बारिश होने के कारण जनता को राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी ने राहत में पानी फेर दिया। जबकि बाकी पंजाब सूखा रहा और राज्य के औसत तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।

मौसम विभाग ने आज पंजाब में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट और फाजिल्का में बारिश के आसार हैं। हालांकि बारिश की संभावना 25 से 50% ही है। जबकि 12 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां बारिश के कारण नदियों-नालों का जल स्तर बढ़ गया है।

Related posts

पंजाब के इस इलाके को करवाया गया खाली, पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर: गुरदासपुर में फिर से होगा BLACKOUT, जानें क्या होगी समय सीमा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक में बढ़ा तनाव, धमाकों की आवाज से दहला अमृतसर