वार्ड नंबर 78 बीजेपी उम्मीदवार पुनीत चड्डा को प्रीत नगर में मिला भारी समर्थन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 78 से BJP के उम्मीदवार पुनीत चड्डा को प्रीत नगर से भारी समर्थन मिला है। बता दें कि जैसे ही पुनीत चड्डा डोर टू डोर प्रचार करते हुए मोहल्ला प्रीत नगर में पहुंचे ,वहां पर सैकड़ों की तादाद में लोग इकठा हुए और सारा प्रीत नगर और आसपास का इलाका पुनीत चड्डा के नारों से गूँज उठा। लोगों ने नारे लगाए वोट किथे पानी ए ,फूल उते पानी ए ,जीते गा भी जीते गा ,पुनीत चड्डा जीतेगा। लोगों ने बताया कि पुनीत चड्डा यहाँ से भारी वोटों से जीतेगा।

भाजपा के सीनियर नेता और जालंधर नार्थ से EX MLA कृष्ण देव भंडारी ने भी वार्ड नंबर 78 से भाजपा उम्मीदवार पुनीत चड्डा के हक में डोर टू डोर प्रचार किया और भाजपा के उम्मीदवार पुनीत चड्डा को वोट डालने के लिए अपील की। उन्होंने इलाका निवासियों से कहा कि पहले भी जब जालंधर में भारतीय जनता पार्टी का मेयर था , तभी जालंधर में विकास हुआ था। अब आपके पास एक वार फिर से मौका है कि आप भाजपा के उम्मीदवारों के हक में वोट डाल कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जितवा कर नगर निगम भेजो और भाजपा का मेयर बनाओ ताकि जालंधर में विकास हो सके।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन