केवल भाजपा पंजाब के जवानों, किसानों, व्यापारियों एवं महिलाओं को नशाख़ोरी,गुंडागर्दी से मुक्त करवा विकास देगी -अशोक सरीन हिक्की

नरेंद्र मोदी शपथ समारोह पर कैंट विधानसभा मे जोरदार कार्यक्रम हुए

सुशील रिंकू के घर वाले दरवाज़े हर भाजपा कार्यकर्ता,समर्थक एवं जालंधर वासी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे-सुनीता रिंकू

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /राजनीति )

जालंधर (सतपाल शर्मा) लोकसभा चुनावो को लेकर जालंधर लोकसभा मे भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के पिछले चुनावो के रिजल्ट के मुकाबले आम आदमी पार्टी , अकाली दल को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर आने और जालंधर कैंट विधानसभा इलाके मे भी चौथे नंबर से दूसरे स्थान पर अपना वोट बैंक डबल करने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओ मे ज़बरदस्त जोश उत्साह देखने को मिल रहा है।जिसका सबूत आज भाजपा वर्करो ने जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा के निर्देश पर हल्का प्रभारी अशोक सरीन हिक्की के नेत्रत्व मे अलग-अलग पांच स्थानों पर भारी संख्या मे सभी नये पुराने,सीनियर,नौजवान महिला कार्यकर्ताओ ने आपसी हर प्रकार के मतभेद बुला अपने-अपने मंडल के एक स्थान पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बढ़े स्तर पर आयोजित कर खुशी मे बढ़ी एल.ई.डी स्क्रीन लगा ढोल ताशे बजाने के साथ खूब पटाके फोड़ एवं लड्डू बाट कर दिया। क्योंकि पहली बार जालंधर कैंट विधानसभा इलाके के ग्रामीण इलाके जंडियाला मे मंडल प्रधान जॉर्ज सागर,फोल्डीवाल पिंड मे मंडल प्रधान कुलदीप मानक,गढ़ा मे मंडल प्रधान बलराज बढ़न,मीठापुर संघा चौंक पर मंडल प्रधान राहुल जामवाल और कैंटोनमेंट इलाके मे मंडल प्रधान शिवदर्शन अब्बी ने इतने बढ़िया तरीके से मंडल स्तर पर प्रभावशाली प्रोग्राम मे भारी जनसमर्थन के साथ किए।इन कार्यक्रमों मे भारी संख्या मे एकजुट हुए भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के साथ बढ़ी गिनती मे समाज के आम नॉन पॉलिटिकल लोग भी शामिल हुए।जो साबित कर रहा है की अगले चुनावो मे कैंट विधानसभा इलाके मे भाजपा सबसे मजबूत और बढ़ी पार्टी बनकर उबरेगी , जिसकी झलक आज तीसरी बार भारत मे बनी एन.डी.ए मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह मे दिख गयी है।इस कार्यक्रमो मे विशेष रूप से पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पत्नी पार्षद सुनीता रिंकू,पूर्व जिला प्रधान अमरजीत अमरी,भाजपा नेता डॉ मनजीत सिंह सरोया,पंजाब भाजपा मीडिया के को-कनविनर ध्रुव वाधवा उपस्थित हुए।इस अवसर पर गढ़ा के कार्यक्रम मे पहुंची पार्षद सुनीता रिंकू ने भारी संख्या मे एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों की भीड़ को देख भावुक होकर सुशील रिंकु भाजपा को वोट देने वाले सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा की जो आप लोगो ने हम पर विश्वास जताया उसको हम कभी टूटने नही देगे और सुशील रिंकू के घर वाले दरवाज़े हर भाजपा कार्यकर्ता,समर्थक एवं जालंधर वासी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे।हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे जालंधर लोकसभा के हर वासी को बेहतर भविष्य देने के लिए काम करेंगे।इस कड़ी मे मंडल 14 के कैंटोनमेंट इलाके के मुख्य बाजार मे ब्यूटी हाऊस चौंक पर पहुंचे पंजाब भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने तीसरी बार भाजपा एन.डी.ए सरकार बनने पर सबको बधाई देते हुए कहा सिर्फ भाजपा कैंटोनमेंट के लोगो की हर समस्या का समाधान कर सकती है , चन्नी या भगवंत मान नही। क्योंकि दोनों नेता पंजाब वासीयो को सुरक्षा सुविधा देने की बजाए सिर्फ खुद की खो चुकी राजनीतिक जमीन एवं एक परिवार को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। इस अवसर पर मीठापुर,संघा चौंक कार्यक्रम मे पहुंचे भाजपा नेता डॉ मनजीत सिंह सरोया ने कहा जिन ग्रामीण इलाको मे भाजपा का झंडा डंडा चुनाव चिन्ह उस पिंड मे भी भाजपा उम्मीदवार ने बूथ जीत कर सभी भाजपा विरोधी दलो की नींद उड़ा दी है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनावो भाजपा को हर पिंड से भरपूर समर्थन सहयोग मिलना हर पंजाबी के तरक्की के दरवाजे खोलेगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे छोटे-छोटे गाँव भी बढ़े-बढ़े कार्य कर रहे है जिसका प्रभाव असर अब हमारे कैंट विधानसभा इलाके मे शुरू हो गया है।वही गाँव फ़ॉल्डीवाल मे पंजाब भाजपा एस.सी मोर्चा उपप्रधान विपन सभरवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा , अब पंजाब मे बेख़ौफ़ रहने और तरक्की के लिए केवल भाजपा सबसे अच्छा मजबूत विकल्प बनकर उबरी है। पंजाब सरकार एवं इंडिया गठबंधन मे सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के राज मे कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।जिसको लेकर हर पंजाब वासी भाजपा शासित राज्यो की तरह अमन शांति सुरक्षा सुविधा एवं रोजगार तरक्की के रास्ते चाहता है।जिसका सबूत भाजपा की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के शासन मे हर प्रकार से गैंगस्टर,गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों की टूट चुकी कमर है। इन कार्यक्रमों को लेकर कैंट विधानसभा प्रभारी एवं ज़िला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) ने कैंट विधानसभा के पांचो मंडलों मे सफल कार्यक्रम करने के लिए सभी मंडल प्रधानो,शक्ति केंद्रों,पूर्व पार्षदों,बूथ प्रधानों समेत बूथ कमेटियों समेत कैंट विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा , पिछले सात सालो मे हर फ्रंट पर फेल हो चुकी आप पार्टी एवं कांग्रास की पंजाब सरकार की घटिया कारगुजारी से लोग परेशान है। इसलिए पंजाब के कारोबारी लोग भी दबी ज़ुबान मे हर चौंक चौराहे पर चर्चा कर रहे की अब केवल भाजपा पंजाब के जवानों,किसानों,व्यापारियों एवं महिलाओं को नशाख़ोरी,गुंडागर्दी से मुक्त करवा विकास देगी जिसके लिए इस बार पंजाब विधानसभा चुनावों मे भाजपा सरकार बनाना सही समय पर अच्छा फ़ैंसला होगा।इन कार्यक्रमों मे महामंत्री अमरजीत सिंह गोल्डी,यशपाल दुआ,विकास कैंठ,पूर्व पार्षद किरपाल पाली,अजय शर्मा,इंद्र भगत,संतोष शर्मा,परविंदर सिंह अहलूवालिया,दिनेश कमल,रमेश लखनपाल,रितु कौशल,ममता शर्मा,मीना राना,अनिल ठाकुर,कुलवीर सिंह,जातिन्द्र कुमार,राम लुभाया,रमन कुमार,कुलविंदर,एन.आर.ई चंद्रकांत भामी,सरबजीत धनी,बालविंद्र पंडोरी,जस जोहल,किती पंच,पवन,लवप्रीट,जस्सी जंडियाला,टोनी समराय,पिंकी समराय,अमरीक सिंह,सुरजीत सिंह,डिंपल दिवाली,अभी शर्मा,योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी