नगर निगम में विजिलेंस विभाग की दबिश, अवैध बिल्डिगों की चेकिंग शुरू

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर नगर निगम में विजिलेंस विभाग ने बुधवार को दबिश दी। बताया जा रहा है कि निकाय विभाग के चीफ विजिलेंस आफिस की तरफ से 150 अवैध इमारतों की जांच संबंधी छापेमारी की गई है। चीफ विजिलेंस विभाग के पास शहर में बनी करीब 150 अवैध बिल्डिंगों संबंधी शिकायतें मिली थीं, जिसमें ए.टी.पी. सहित कई निगम अधिकारियों के नाम शामिल पाए गए हैं। इसी के चलते पंजाब सरकार के लोकल बॉडीज विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर राजीव सेखड़ी ने जालंधर में विजिलेंस अधिकारियो को भेजा।

इस दौरान निगम अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। विजीलैंस विभाग ने बिल्डिंग इंस्पैक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई के रिकार्ड तलब किया, और उसकी गहनता से जांच की। यह टीम कई घंटो तक निगम में रही। यह टीम ने शाम को फील्ड में उतर कर कई इलाको में जाकर अवैध बिल्डिगों कि चेकिंग शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार पिछली छापेमारी के समय भी इसी इसी विजिलेंस की टीम ने जिन बिल्डिगों को सील भी किया था, उन बिल्डिगों की सील को कुछ समय बाद ही खोल दिया गया था।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज का राशिफल, यह कार्य करने से आपके बनेंगे बिगड़े काम

जालंधर : शातिर महिला को कपड़े के शोरूम में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़ें

विधायक व DC ने आदमपुर रोड का किया दौरा