वेरका दूध हुआ महंगा, जानें LATEST दाम

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां वेरका दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई हैं। हर लीटर दूध पर दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं। गौरतलब है कि मिल्कफेड पूरे पंजाब में वेरका के नाम से अपने मिल्क प्रोडक्ट्स बेचता है। अन्य डेयरी आइटम के दाम स्थिर ही हैं, उन्हें नहीं बढ़ाया गया है। जो लोगों के लिए हलकी राहत है। इसमें लस्सी, दही और आइसक्रीम आदि सभी पुराने दाम में ही बिकेंगी। इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वेरका अधिकारियों के अनुसार समय को देखते हुए दो रुपए पति किलो के अनुसार दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी गर्मी के मौसम के दौरान खरीद लागत में बढ़ोतरी के कारण हुई है। उच्च तापमान और तीव्र गर्मी के कारण दूध उत्पादन में गिरावट आती है, जिसके परिणामस्वरूप कच्चे दूध की लागत बढ़ जाती है। इसी वजह से दामों को बढ़ाया गया हैं।

Related posts

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

Daily Horoscope: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत