मानव सहयोग स्कूल की वरिंदर कौर ‘देस राज वेधरा मेमोरियल बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल की पीजीटी पंजाबी शिक्षिका वरिंदर कौर को ‘देस राज वेधरा मेमोरियल बेस्ट टीचर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें डी.आर.वी. डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, फिल्लौर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्कृष्ट शिक्षण, निष्ठा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण को सम्मानित करता है। समारोह में प्रेम कुमार हल्का, इंचार्ज, आम आदमी पार्टी, फिल्लौर, तथा कर्नल (से.नि.) हरभजन सिंह फगुरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति ने वरिंदर कौर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि वे शिक्षण क्षेत्र में समर्पण और उत्कृष्टता की प्रतीक हैं, जिन पर पूरा विद्यालय गर्व महसूस करता है।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार