जालंधर के मानव सहयोग स्कूल के प्रांगण में रही वैसाखी की धूम

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने 12 अप्रैल को अपने प्रांगण में वैसाखी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने शब्द गायन के साथ सभा का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने वैसाखी पर्व से जुड़े ऐतिहासिक, आर्थिक और धार्मिक तथ्यों को उजागर करते हुए अपने विचार एक दूसरे के साथ सांझा किए।

विद्यार्थियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवनचरित्र से भी सभी को रूबरू करवाया। विद्यार्थियों की एक टुकड़ी ने पंजाबी लोकनाच भांगड़ा प्रस्तुत करके सबका मनोरंजन किया। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को महान लोगों की शिक्षाओं का अनुसरण करने की बात कही।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे