शादी में पटाखे और आतिशबाजी चलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

दोआबा न्यूजलाइन

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियों के बावजूद एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी और पटाखे चल रहे थे। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची बठिंडा पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ FIR दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार बठिंडा की DSP हीना गुप्ता ने बताया है कि कोटमीर गांव में एक शादी के दौरान लड़के वाले पटाखे फोड़ रहे थे। अपनी शादी में दूल्हे को आतिशबाजी और पटाखे चलाना महंगा पड़ गया। दरअसल DC ने पंजाब सहित जिले के हालातों को देखते हुए हाई अलर्ट के दौरान आतिशबाजी, पटाखे छुड़ाने और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिनका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसी आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने दूल्हे पर FIR दर्ज दर्ज कर दी है।।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का अमृतसर के अस्पताल में निधन, HEART ATTACK के बाद दाखिल करवाया था अस्पताल में

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार