पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन की हंगामी मीटिंग, सफाई सेवक, सीवरमैन व दर्जा चार कर्मचारी हुए शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

(पूजा मेहरा): पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के बैनर तले मंगलवार को नगर निगम की अलग-अलग यूनियनों के सदस्यों की पंजाब स्तर पर हंगामी मीटिंग हुई। जिसमें पंजाब भर के सफाई सेवक, सीवरमैन व दर्जा चार मुलाजिम शामिल हुए l

मीटिंग उपरान्त चंदन ग्रेवाल ने कहां कि सरकार एक ऐसा एक्ट लेकर आए जिसमें सफाई सेवक, सीवरमैन व दर्जा चार मुलाजिम की पक्के तौर पर भर्ती की जाएं। पुरानी पेशन स्कीम लागू हो, नई भर्ती की जाए।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार पंजाब पुलिस के मुलाजिमों, डॉक्टरों व टीचरों की भर्ती कर सकती है तो समाज के मुख्य अंग सफाई सेवकों की भर्ती क्यों नहीं की जा रही। इन मुद्दों को लेकर वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे व सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने का आग्रह करेंगे। अगर फिर भी कोई हल ना निकला तो आने वाले समय में संघर्ष को चरम सीमा तक ले जाया जाएगा। इस मौके पर बंटू सभरवाल, सनी सहोता, मिठू व अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा