वेस्ट के निगम जोनल दफ्तर के बाहर पूर्व MLA ​​​​​​​अंगुराल का हंगामा, पंजाब सरकार को लिया घेरे में

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: महानगर के बबरीक चौक पर स्थित नगर निगम के जोनल दफ्तर के बाहर आज दोपहर को पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अंगुराल ने मौजूदा आप सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अंगुराल ने आरोप लगाया है कि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़ दिए जाते हैं और आप नेताओं के पोस्टर हटाए नहीं जाते। वहीं अंगुराल ने आरोप लगाया है कि राज्य में आप की सरकार होने के कारण सरकार उन्हें निशाना बना रही है।

इस दौरान शीतल ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार को चुनाव में अधिकारियों द्वारा मदद की जा रही है। लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने मोहल्लों में घुसने नहीं दे रहे हैं और उनके बोर्ड और झंडे नहीं लगा रहे हैं। जिसके चलते सरकारी अधिकारियों की मदद से आप नेता चौक-चौराहों पर सरकारी संपत्तियों पर अपने पोस्टर और बोर्ड लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्ती गुजां के पास भाजपा के बोर्ड आप वर्करों द्वारा उतारे गए। वहीं इस दौरान बीजेपी नेता अमित तनेजा ने कहा कि वह इसे लेकर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के तबादले की मांग उच्च अधिकारियों से करेंगे। वहीं इस मामले में आईएएस अधिकारी गौतम जैन ने उचित कार्रवाई की बात कही है।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार