पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : आज पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर छूट पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आप समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जिसको शांत करवाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। इस बीच कांग्रेस के सांसद ने आरोप लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार गुंडागर्दी कर रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक पोस्ट के जरिये लोगों से वोट करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन चार हलकों में आज उपचुनाव होने जा रहे हैं, मेरी उन हलकों के समझदार वोटरों से अपील है कि बाबा साहिब और शहीदों के सपनों के पंजाब को ध्यान में रखते हुए अपनी वोट के अधिकार का ज़रूर इस्तेमाल करें। वोट चाहे जिसको मर्जी दें, पर अपनी मर्जी से ही दें। पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए आप अपना बनता फ़र्ज़ निभाएं। आज के दिन को छुट्टी वाला दिन न समझें, वोट देने ज़रूर जाएं।

जानकारी के अनुसार 11 बजे तक 20.76 % कुल वोटिंग हुई थी। जिसमें से गिदड़वाहा में 35% ,डेरा बाबा नानक में 19.4% ,बरनाला में 16.1% और चब्बेवाल में 12.7% वोटिंग हुई।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त