लुधियाना पहुंच रहे हैं यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, BJP कैंडिडेट रवनीत बिट्टू के लिए मांगेंगे वोट

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

लुधियाना: लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में इन दिनों राष्ट्रिय स्तर के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ। देश के पीएम मोदी, कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी सहित कई बड़े नेता पंजाब दौरे कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 30 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान के सामने स्थित ग्राउंड में रैली करने पहुंच रहे हैं। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि कल योगी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और भाजपा कैंडिडेट रवनीत बिट्टू के लिए लुधियाना की जनता से वोट मांगेंगे।

वहीं खबर यह भी है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के अन्य बडे़ लीडर भी उनके साथ लुधियाना आएंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां तेज कर दी है। सीएम योगी की सुरक्षा के लिए कड़े इतंजाम किए जा रहे हैं ताकि शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनी रहे। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश धीमान ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर आयोजित होने वाली इस रैली के लिए पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जानकारी मिली है कि पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का लुधियाना दौरा 26 मई काे होना था, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया। अब सीएम योगी 30 मई को लुधियाना आएंगे और भाजपा कैंडिडेट के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत