DC के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने शहर में लगाया Blood Donation Camp

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी जालंधर द्वारा स्थानीय रेड क्रॉस भवन में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प का उद्घाटन सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह ने किया तथा सहायक कमिश्नर जालंधर रोहित जिंदल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। नवदीप सिंह ने रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयासों की सराहना की तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

कैंप में शहर के गैर सरकारी संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रेड क्रॉस जालंधर शाखा सचिव मनजिंदर सिंह ने अतिथियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और आम जनता और गैर सरकारी संगठनों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान कैम्प के आयोजन में रेड क्रॉस के समस्त स्टाफ ने समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रधान डॉ. सुरिंदर सैनी, विकास कपूर, सुरिंदर मोहन सिंह, एस.पी. सिंह, लखनपाल, प्रमोद हंस, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, सुरजीत लाल, प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

Related posts

जिला कांग्रेस प्रधान राजिंद्र बेरी ने जालंधर के लोगों से की अपील, अफवाहों से बचने को कहा

फिल्लौर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जालंधर : सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोक-अदालत की स्थगित, 10 दिनों के लिए नए आदेश जारी