दोआबा न्यूज़लाइन
दोनों युवक बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कर रहे थे पेंट
जालंधर: पंजाब के जालंधर के कूल रोड पर एक बिल्डिंग में सफाई के दौरान बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कूल रोड पर ED दफ्तर की पुरानी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल में पेंट कर रहे दो नौजवान संतुलन बिगड़ने के कारण ऊपर से निचे गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दोनों युवकों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों मृतक घोषित कर दिए गए।
घटना के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई।आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। बिल्डिंग के गार्ड ने बताया की दोनों युवक बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर पेंट कर रहे थे तभी एक युवक का संतुलन बिगड़ा और उसने दूसरे युवक को पकड़ना चाहा, जिसके बाद दोनों युवक सेफ्टी बेल्ट न लगी होने के कारण निचे जमीन पर गिर गए। जिसके बाद गार्ड ने युवकों को एम्बुलेंस में इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार युवकों के शवों को ले जाकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया जाएगा और बाकि घटना की जांच की जा रही है।