इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में ‘वीर बाल दिवस’ पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा 4 साहिबजादों के बलिदान को किया सच्चा नमन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की वीरता को नमन करते हुए, उनकी शहादत को याद किया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों से कविता-वाचन, स्पीच, अनुच्छेद लेखन आदि विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों पर आधारित एनीमेटेड मूवी दिखाई गई, जिसमें इन बालकों की वीरता, बहादुरी, शौर्य, देशहित की खातिर दिए गए उनके बलिदानों की वीरगाथा को दिखाया गया।

इस उपलक्ष्य पर विशेष असेंबली करवाई गई, जिसमें चारों साहिबजादों के जीवन और धर्महित दी गई उनकी शहादत पर प्रकाश डाला गया। कक्षाओं में भी अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म की खातिर किस तरह अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया,जिस कारण उन्हें सरबंसदानी भी कहा जाता है। ‌हमें भी उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा दसवें गुरु जी के परिवार की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया।

Related posts

जालंधर : सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का उद्घाटन, व्यापारियों को बड़ी राहत

जालंधर में बीती रात सुनाई दी धमाकों की आवाजें, जांच में सामने आई ये बड़ी बात

पंजाब के इस इलाके में पकड़े गए 2 जासूस, जालंधर में भी दिखे 4 संदिग्ध