घायल युवकों का अस्पताल में चल रहा इलाज
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार 4 दोस्त अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम से संविधान चौक (बीएमसी चौक) की ओर जा रहे थे। तभी मॉडल टाउन स्थित आइकॉनिक मॉल के पास चौराहे पर उनकी ग्रीन लाइट थी तो वह क्रॉस करने लगे और तभी दूसरी तरफ से आये तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक बिना नंबर प्लेट का था। घटना में तीन दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें देर रात लोगों की मदद से इलाज के लिए एसजीएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
वहीं घटना की जानकारी देते दुर्घटनाग्रस्त वेन्यू कार सवार एक युवक सुखमन दीप सिंह ने बताया कि वह मॉडल टाउन से सटे मिट्ठापुर के रहने वाले हैं। वह अपने घर से किसी काम से निकले थे। जब वह आइकॉनिक मॉल के पास पहुंचे तो यह हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी ट्रक चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि ट्रक कार को टक्कर मारकर रोड के बीचों बीच लगे डिवाइडर से टकराया, जिसके बाद डिवाइडर भी बुरी तरह से टूट गया था। वहीं कार के तो परखच्चे उड़ गए थे। पीड़ित कार सवार ने कहा कि आरोपी के ट्रक पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जिसके चलते उसके बारे में देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।