जालंधर में गोमांस से भरा ट्रक पकड़ा, हिन्दू संगठनों में रोष

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर) पूजा मेहरा

जालंधर : जालंधर में थाना डिवीजन नंबर-8 के पास हिंदू नेताओं ने गोवंश के मांस से भरा ट्रक पकड़ लिया। इस दौरान हिंदू नेताओं ने जमकर विरोध किया। नेताओं द्वारा ट्रक चालक को काबू कर थाने में ले जाया गया। इस दौरान बजरंग दल की ओर से भारी हंगामा किया गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक यूपी से कश्मीर ले जाया जा रहा था। कई बार गाड़िया पकड़ी जाती है लेकिन फिर भी गौ मांस की तस्करी ख़त्म नहीं हो रही है। जिसके कारण हिन्दू संगठनों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।

मौके पर नेताओं ने बताया कि उन्हें ट्रक से भरकर गौं मांस तस्करी की सूचना मिली थी, कि यूपी नंबर का ट्रक 4551 पठानकोट रोड से गुजर रहा है। जिसमें भारी मात्रा में गौं मांस है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के बाद उन्होंने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने ट्रक चालक का पीछा कर उसे काबू कर लिया। हिंदू नेता ने बताया कि ट्रक में 11 टन गोमांस था। उक्त गो मांस की बिल्टी बनी हुई थी, जिस पर करीब साढ़े 6 लाख का बिलिंग थी। जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम और डॉक्टरों की टीम को मौके पर ही बुलाया गया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश