पंचकूला के एक कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर परिवार सहित किया सुसाइड, 7 लोगों की मौत

दोआबा न्यूज़लाइन

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने परिवार के 7 लोगों सहित गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों कि पहचान कारोबारी प्रवीण मित्तल, पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, 11 वर्षीय जुड़वां बच्चियां हिमशिखा, दलिशा और 14 वर्षीय बेटा हार्दिक के रूप में हुई है। परिवार पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रह रहा था।

बड़ी देर घर के बाहर अज्ञात गाड़ी खड़ी देख लोगों ने जाकर देखा तब उन्हें घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब एक व्यक्ति कारोबारी जिंदा मिला था। लेकिन जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बताया यह जा रहा है कि प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था। जहां उसे घाटा हो गया। जिसके बाद कर्जदारों से परेशान उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार परिवार पंचकूला में बीती रात बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गया था। जहां से लौटते वक्त रस्ते में उन्होंने ये कदम उठाया। कहा यह भी जा रहा है कि गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में किया जा रहा है ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ अभियान का आयोजन

Breaking News: पंजाब सहित इन राज्यों में कल फिर बजेगा सायरन, फिर से करवाई जाएगी मॉकड्रिल

पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव से 20 प्रशासनिक अधिकारियों के किए तबादले, देखें List…