लोहियां निवासी गुरप्रीत की तलाश में जुटी देहात पुलिस, चिट्टी वेई पुल से लापता हुआ था पीड़ित

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर देहात के लोहियां का निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह आज यानि 5 सितम्बर को लापता हो गया। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह अपना मोटरसाइकिल चिट्टी वेई गांव खालेवाल पुल, थाना लोहियां सब-डिवीजन शाहकोट पर खड़ी कर पानी में चला गया था, लेकिन वापिस नहीं आया। जिसकी सूचना कुछ देर बाद परिवार ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर उसकी तलाश के संबंध में तुरंत जिला जालंधर देहात पुलिस द्वारा माननीय एसएसपी सरदार हरविंदर सिंह विर्क निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत विशेषज्ञ गोताखोरों का प्रबंध किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा हर हाल में गुरप्रीत की तलाश के लिए लगातार उचित प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पंजाब पुलिस गुरप्रीत के परिवार के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कर रही है और इस मामले की नियमानुसार गहन जांच भी की जा रही है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें