ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन जालंधर ने निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कई मुद्दों पर जताई चिंता

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ शहर)

(पूजा मेहरा) : ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन जालंधर की ऒर से इलाके की समस्याओ को लेकर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल को मांग पत्र सौंपा गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कई मुद्दों पर ज्ञापन दिया। जिसमें विशेषरूप से सड़को की खस्ता हालात के बारे में चिंता जताई है।

प्रधान परमजीत सिंह बल ने ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है उनको बनवाया जाएं, इलाके मे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नही है वह उपलब्ध करवाई जाए, पार्किंग वाली जगह पर आस्थाई कब्जे है उन्हें हटाया जाए, इलाके मे सीवरेज जाम की समस्या दूर की जाए व अन्य समस्याएं दूर की जाए l ट्रांसपोर्टरो ने कहा कि 1990 में जब ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया गया था तो बड़े-बड़े दावे व वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ऒर ही बयां करती है।

इस सबंधी निगम कमिश्नर ने ट्रांसपोर्टरो की समस्याएँ सुनी। जिसके बाद संबधित अफसरों की ड्यूटीया लगाई। ट्रांसपोटर्स को भरोसा देते हुए कहा की वह अगले सप्ताह खुद विजीट करेंगे। ओर जो भी काम पेंडिंग है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे।

Related posts

ड्रग हॉटस्पॉट लखनपाल में हुई बुलडोज़र कार्रबाई, अवैध निर्माण ध्वस्त, 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

देशभर के साथ पंजाब में भी दिखा पहलगाम हमले का विरोध, फगवाड़ा में बंद दिखे बाजार

जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग