नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से फिर चलेंगी ट्रेनें

दोआबा न्यूजलाईन

फिरोजपुर: सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा हेतु नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच दिनांक 14.12.2024 से निम्नलिखित 2 जोड़ी ट्रेनों को निम्नानुसार बहाल किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 15:00 बजे चलकर रात्रि 21:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 06:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 14:30 बजे चलकर रात्रि 20:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी।

ये रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, काँगड़ा मंदिर, काँगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related posts

मनाली-मंडी हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ रास्ता, स्थानीय लोगों और टूरिस्ट की बढ़ी मुश्किलें

बड़ी खबर: पंजाब सरकार के 2 बड़े मंत्रियों पर गिरी गाज, विपक्षी नेता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज

फिरोजपुर: उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने किया बाल निकेतन विद्यालय का उद्घाटन