जालंधर से वाराणसी जाने वाली तीर्थ यात्रियों की ट्रेन हुई रवाना, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

(काजल तिवारी) : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से आज बुधवार को डेरा संत सरवन दास सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस रवाना हुई। इस ट्रेन में करीब 1550 श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने के लिए गुरु धाम पहुँचेगे। इस दौरान संगतो ने जयकारे लगाए। वहीं रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा।

बता दें कि 24 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाई जा रही है। श्री गुरु रविदास के जन्मस्थान पर इस पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त वाराणसी आते हैं। यह विशेष ट्रेन 25 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी और 26 फरवरी को जालंधर लौटेगी। इस ट्रेन में जाने वाले श्रद्धालुओं की बुकिंग के अलावा खाने-पीने की व्यवस्था भी डेरा सचखंड बल्लां की ओर से की गई है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा