रक्षाबंधन के दिन दर्दनाक हादसा, राखी बंधवाने आए भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : त्योहार के दिन बड़ी दुखदाई खबर सामने आ रही है। जहां 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। भाई-बहन से राखी बंधवाने के लिए हिमाचल प्रदेश से लौटा था और रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक की पहचान गोराया के गांव रूडका कलां निवासी 22 वर्षीय गौरव रौली के रूप में हई है।जिसको इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

हिमाचल में वह पिछले तीन महीने से श्री माता चिंतपूर्णी जी के मेले में सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने का स्टॉल लगा रहा था। वह राखी बंधवाने के लिए ही घर आया था।

मिली जानकारी मुताबिक गौरव कल अपनी बाइक पर गांव रूडका कलां की ओर आ रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। घटना में गौरव को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों द्वारा मामले की सूचना तुरंत गौरव के परिजनों को दी गई और उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरव के परिवार में दो बहनें और एक भाई है। परिजनों ने गौरव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में कर दिया है।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल