इस वीकेंड पर हिमाचल जाने का प्लान कर रहे पर्यटक जरूर पड़ें ये खबर, वरना हो सकती है परेशानी

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: गर्मियों के मौसम में पंजाब से हिमाचल जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार
हिमाचल प्रदेश के मंडी में कीरतपुर-मनाली फोरलेन आज से 4 दिनों तक 2 घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा। जिसकी वजह मंडी में बिंद्रावणी और पंडोह के बीच नेशनल हाईवे में चल रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा है। जिसके कारण तब तक पर्यटक 4 दिन तक हिमाचल नहीं जा सकेंगे।

अगर आप भी वीकेंड में पंजाब से कुल्लू-मनाली जाने का प्लान कर रहे हैं तो 4 दिन तक उसको टाल दें नहीं तो आपको रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि बरिश के कारण धंस रहे हाईवे की मुरम्मत करने के लिए प्रशासन द्वारा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक यातायात बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं छोटे वाहनों को कटौला-बजौरा हुए भेजा जाएगा, क्योंकि यह मार्ग सिंग्ल लाइन के लिए है जबकि बड़े वाहनों को वैक्लिप मार्ग से नहीं भेजा जाएगा।

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त

पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update