आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी लखनऊ सुपर जायंट्स, ऋषभ पंत पर रहेगी सभी की निगाहें

खेल डेस्क : IPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच में हर किसी की निगाहें ऋषभ पंत और केएल राहुल पर रहने वाली है। यह दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन का अपना पहला मैच पूर्व टीमों के खिलाफ खेलेंगे। पंत को इस सीजन एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था। हालांकि राहुल आज का मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

Related posts

अलग हुए बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, साइना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भावुक Story

पिता ने अपनी ही टेनिस स्टार बेटी को उतारा मौत के घाट, पूछताछ में लोगों के तानों को बताया वजह

इंग्लैंड में भारत की ऐतिहासिक जीत , दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया