जालंधर में टिप्पर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि जालंधर के रामामंडी में एक टिप्पर ने पुल से उतरते हुए एक साथ तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। वहीं मौका पाकर टिप्पर चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर वहां से भाग गया।

प्रयत्यक्षदर्शियों के अनुसार टिप्पर रामा मंडी पुल से होशियारपुर की तरफ आ रहा था। तभी पुल से निचे उतरते हुए टिप्पर पहले एक ऑटो रिक्शा के साथ टकराया, उसके बाद ई रिक्शा से टकराया। जिसके बाद टिप्पर एक मोटरसाइकिल सवार को कुछ दूर तक घसीटा साथ ले गया। मगर गनीमत यह रही किसी के चोट नहीं आई।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ई-रिक्शा चालक सुभाष ने बताया कि वह दो बच्चों को लेकर जा रहा था। टिप्पर से उसकी टक्कर के बाद उसकी ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर ऑटो चालक जागीर सिंह ने बताया कि घटना की वजह से उसका ऑटो रिक्शा भी साइड से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, कटड़ा-नई दिल्ली के बीच चली एक तरफा विशेष रेलगाड़ी

कौन हैं एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड? डेटिंग की अफवाहों के बीच नई फोटो ने खींचा ध्यान