टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

जालंधर (सलोनी) : टाइम्स ऑफ़ इंडिया जालंधर और ट्रैफिक पुलिस (एजुकेशन सैल ) ने लोगों को जगकरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जिसको कार्गो मोटर्स (पंजाब ) प्राइवेट लिमिटेड और दोआबा न्यूजलाइन द्वारा स्पोंसर किया गया । यह प्रोग्राम गुरु नानक मिशन चौंक पर किया गया। जहां आते जाते लोगो को रोक कर जागरूक किया गया । टू व्हीलर पर सवार जिन्होंने हेलमट पहने थे उन्हें चॉकलेट दे कर सन्मानित किया जा रहा था ताकि लोग आगे भी हेलमट पहनना जारी रखें और सुरक्षित रहें दूसरी तरफ जिन्होंने हेलमट नहीं पहने थे उन्हें फूल दे कर समझाया जा रहा था की ट्रैफिक नियमों की पालना करें और सरक्षित रहें और यह भी कहा गया की ये फूल इसलिए है ताकि आपको याद रहे की घर से निकलने से पहले हेलमेट ज़रूर पहने।

दूसरी तरफ 4 व्हीलर पर सवार लोगों को भी जागरूक किया जा रहा था। जिन्होंने सीट बेल्ट पहनी थी उन्हें चॉकलेट दे कर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा था। जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। उन्हें फूल देकर समझाया जा रहा था की कार में बैठ कर घर से निकलते समय सभी सदस्य सीट बेल्ट जरूर पहने। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस ( एजुकेशन सैल ) की तरफ से ऐ.एस.आई शमशेर सिंह और कार्गो मोटर्स (पंजाब) प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से राजू जी ( बिज़नेस हेड और उनकी टीम ) टाइम्स ऑफ़ इंडिया जालंधर की तरफ से दीपक नागपाल और दोआबा न्यूजलाइन की टीम मौजूद थी।

Related posts

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, 90 प्रतिशत नेताओं ने दिया इस्तीफा

जालंधर: Proxima और Okay Factory को लेकर हुआ विवाद, CP दफ्तर के बाहर कर्मियों ने किया प्रदर्शन