पंजाब के 3 प्रमुख बॉर्डर पर बदला रिट्रीट सेरेमनी का समय, BSF ने मौसम में बदलाव के चलते लिया फैसला

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार रिट्रीट सेरेमनी के समय में यह बदलाव तीन प्रमुख भारत-पाकिस्तान बॉर्डरों पर किया गया है, जिनमें अमृतसर का अटारी बॉर्डर, फिरोजपुर का हुसैनीवाला बॉर्डर और फाजिल्का का सादकी बॉर्डर है।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यह फैसला मौसम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उनके अनुसार सूर्य के जल्दी ढलने के समय में बदलाव को देखते हुए अब रिट्रीट सेरेमनी शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक होगी, जबकि पहले यह शाम 6:30 बजे से 7: 00 बजे तक होती थी। दरअसल हमेशा से ही अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और सादकी की यह सेरेमनी देशभक्ति और आकर्षक प्रदर्शन के कारण हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। यह आयोजन हर दिन सैकड़ों दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देता है।

पंजाब के इन बॉर्डर्स पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में हुए इस बदलाव के बाद अब पर्यटकों को समारोह के बाद लौटने में अधिक सहूलियत होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज से आते हैं या जिन्हें अंधेरा होने से पहले वापस लौटना होता है। वहीं बीएसएफ ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे अब नई समय-सारणी के अनुसार ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, ताकि वे पूरी परेड का आनंद उठा सकें।

Related posts

Breaking: पंजाब के 2 मुख्य TOLL PLAZA 4 घंटे के लिए हुए फ्री, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर…

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…

होशियारपुर-दसूहा रोड पर कार की पंजाब रोडवेज की बस से भयानक टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत