टिकट चेकिंग स्टाफ ने “वंदे भारत एक्सप्रेस” में यात्रा कर रही युवती का खोया हुआ बैग लौटाया

दोआबा न्यूजलाईन

फिरोजपुर: अमृतसर से दिल्ली के लिए जाने वाली वंदे भारत गाड़ी संख्या 22488 में आज 11 दिसंबर को कोच C-5 की सीट नंबर 54 पर एक महिला यात्री यात्रा कर रही थीं। उस महिला यात्री को अमृतसर से दिल्ली तक जाना था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान वह अपना बैग ट्रेन में ही भुल गई। टिकट चेकिंग स्टाफ अनंत कुमार (मुख्यालय अमृतसर) ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान इसे देखा। जिसके बाद टिकट चेकिंग स्टाफ अनंत कुमार ने बिना किसी देरी उस सीट पर यात्रा कर रही महिला रेल यात्री का मोबाइल नंबर, हैंड हेल्ड टर्मिनल के माध्यम से ढूँढ कर उनसे संपर्क किया।

वहीं चेकिंग स्टाफ के कॉल पर महिला यात्री ने बताया कि गलती से मेरा बैग ट्रेन की सीट पर छूट गया था, जिसमें एक लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज तथा कुछ किताबें थीं। जिसके बाद टिकट अनंत कुमार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर यात्री को उनका बैग सपुर्द कर दिया। अपना खोया सामान वापिस मिलने पर यात्री ने रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की और भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया। इस घटना के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने अनंत कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द