फिरोजपुर मंडल में लगातार जारी टिकट चेकिंग अभियान, 6 लाख से ज्यादा का राजस्व वसूला

दोआबा न्यूज़लाइन

फिरोजपुर: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने तथा वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में सुधार करने के लिए 26 मई को बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया गया।

यह ड्राइव मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के नेतृत्व में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के निर्देशन में चलाया गया। ड्राइव के दौरान, 985 यात्रियों से ₹6 लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया, जो या तो वैध टिकट के बिना यात्रा कर रहे थे या अनियमित यात्रा कर रहे थे, या बिना बुक किए सामान ले जा रहे थे।

फिरोजपुर मंडल रेलयात्रियों से हमेशा वैध टिकट लेकर यात्रा करने का अपील करता है जिससे यात्रा मंगलमय हो और यात्रा के दौरान जुर्माने से बचा जा सके। मंडल में लगातार टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Related posts

ऑपरेशन अखल के दौरान कुलगाम में शहीद हुए पंजाब के 2 जवान, 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल

राज्यपाल व CM सुक्खू ने लोगों को दी रक्षाबंधन की बधाई , ब्रह्माकुमारी बहनों ने राज्यपाल को बांधी राखी