दोआबा न्यूजलाइन
मुंबई/नई दिल्ली: मुंबई हाई कोर्ट से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धामी एक ईमेल के जरिए दी गई है। वहीं हाईकोर्ट में बम की खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया।
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। कोर्ट में मौजूद वकील, जजों और अन्य लोगों को परिसर से तुरंत बाहर निकाला गया। वहीँ जांच टीमें अभी कोर्ट रूम की जांच कर रही है। मौके पर बम स्क्वॉड की टीम भी पहुंच चुकी है।
बता दें कि मुंबई से पहले आज ही सुबह दिल्ली HC को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था। इस ईमेल में कोर्ट रूम में 3 बम रखे जाने की बात की गई थी। इसके साथ ही धमकी में यह भी कहा गया था कि आज दोपहर की नमाज के पहले कैंपस को खाली करवा लें। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट में भेजे ईमेल में लिखा है कि पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली करवा लें।