बसों में सफर करने वाले जरूर पढ़ लें यह खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बेहद जरुरी खबर सामने आ रही है। अगले दो दिन यानि 12 और 13 मार्च को पंजाब में सरकारी बसें नहीं चेलगी। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पनबस और पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) के कच्चे मुलाजिमों ने हडताल की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार उन्हें पक्का करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। हर बार हड़ताल के बाद उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। लेकिन इस बार सरकार के खिलाफ वे डटे रहेंगे। उन्होंने बताया कि कल मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद पंजाब में बसें नहीं चलेंगी। कल पूरे पंजाब में कर्मचारी बस अड्‌डों के बाहर गेट रैलियां करेंगे। इसके अलावा 13 मार्च बुधवार को कर्मचारियों ने बजट सेशन के दौरान विधानसभा को घेरने की भी घोषणा कर दी गई है।

बताते चल कि पनबस और PRTC के कच्चे मुलाजिम लबे समय से पक्का करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार कर्मचारियों द्वारा गेट रैलियां भी निकाली गई इसके साथ कई बार चक्का जाम भी किया गया, लेकिन हर बार सरकार हड़ताल के बाद कर्मचारियों को मीटिंग का लॉलीपॉप देकर वापिस काम पर भेज देती है। PRTC और पनबस कर्मचारियों को लेकर सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है। यही कारण है कि कर्मचारियों को ये रुख अपनाना पड़ रहा है।

वहीं, सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाएं और सरकारी कर्मचारियों को भी इस दौरान पैसे देकर प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ेगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश