अमृतसर की जगह इस बार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का जहाज, 4 पंजाबी भी शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाले भारतियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीते दिन एक विमान 12 भारतियों को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। ये एक सिविलियन विमान था जिसमें डिपोर्ट किए लोग दिल्ली पहुंचाए गए। डिपोर्ट हुए इन 12 लोगों में से 4 लोग पंजाबी थे जिन्हें साथ के साथ ही दूसरे विमान से अमृतसर हवाई अड्डे के लिए भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि डिपोर्ट हुए इन 4 पंजाबियों में एक जालंधर, 2 बटाला और एक पटियाला के रहने वाले हैं। उनकी पहचान जतिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जुगराज सिंह और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इन चार युवकों को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। जिसके बाद उनके पूछताछ की जाएगी और उसके बाद पुलिस उन्हें उनके घर छोड़ आएगी।

लोगों को अचंभा तब हुआ जब इस बार एयरपोर्ट पर नजारा कुछ अलग देखने को मिला क्योंकि न तो डिपोर्ट हुए इन 12 भारतियों को जंजीरों में बांधा गया था और न ही उन्हें छोड़ने के लिए कोई अमरीकी सेना का विमान आया था। बल्कि उनके सिविलियन विमान के जरिए भेजा गया था।
जानकारी के अनुसार इन सभी डिपोर्ट हुए युवकों के परिवारों ने अपने बेटों को विदेश भेजने के लिए इधर उधर से पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब उनके सारे सपने टूट चुके हैं।

बताते चलें कि अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर करीब 18 हजार भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। जिनमें से अब तक 332 भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है। 5 फरवरी को 104 भारतीय भारतियों के पहले बैच को लेकरअमेरिकी सेना का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, उसके बाद 15 फरवरी को 116 भारतीय तथा 16 फरवरी को 112 भारतीय वापस अमृतसर एयरपोर्ट पर भेजे गए।

Related posts

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए Sad News, शूटिंग के दौरान हुए चोटिल

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज