पंजाब की इस गायिका को आई धमकी भरी CALL , पढ़ें खबर…

दोआबा न्यूज़लाइन

खन्ना: पंजाबी गायिका और एक्ट्रेस अमर नूरी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गायिका को एक धमकी भरा फोन आया है। अमर नूरी के अनुसार फोन करने काले व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए कहा कि अमर नूरी का बेटा, जो संगीत और गीतों के क्षेत्र में काम करता है, गाना-बजाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस धमकी से गायिका का पूरा परिवार डरा हुआ है।

गायिका ने धमकी आने के बाद तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। वहीं अब पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस केस में डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम धमकी भरी कॉल की सच्चाई और आरोपी की पहचान करने में जुटी गई है।

बताते चलें कि गायिका अमर नूरी की शादी 30 जनवरी 1993 को मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर से हुई थी। साल 2021 में सरदूल सिकंदर का निधन हो गया था। उनके उनके दो बेटे- सरंग सिकंदर, अलाप सिकंदर हैं। दोनों बेटे ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

Related posts

BREAKING: अमृतसर, जालंधर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में बम थ्रेट, अलर्ट मोर्ड पर पुलिस

जालंधर पुलिस के CIA स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 3 पिस्टल और 06 जिंदा राउंड बरामद

Breaking: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन