चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह इस नेता को मिली टिकट

दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़/राजनीति) काजल तिवारी

चंडीगढ़: इस वक्त कि सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों की लिस्ट जारी की हैं जिसके अनुसार आपको बता दें कि भाजपा ने आज लोकसभा चुनावों की इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं । जारी लिस्ट के अनुसार इस बार चंडीगढ़ से भाजपा कि वर्तमान सांसद किरण खेर का नाम काट दिया गया है।

बीजेपी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है। उनकी जगह संजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं।

गाजीपुर- पारसनाथ राय

मैनपुरी- जयवीर ठाकुर

फूलपुर- प्रवीण पटेल

इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी

बलिया- नीरज शेखर

मछलीशहर- बीपी सरोज

कौशाम्बी- विनोद सोनकर

Related posts

पंजाब भर में किसानों द्वारा डी.सी. दफ़्तरों के बाहर किया गया धरना प्रदर्शन

पंजाब बजट को लेकर आप के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार के रहते वायदे जल्द होंगे पूरे

30 मार्च को रिलीज से पहले कहां मात खा गया ‘सिकंदर’?, साउथ के इस सुपरस्टार ने दी पटखनी