वेब सीरीज में रेप सीन फिल्माने के बाद इस अभिनेत्री को हुई उल्टी, कबूला ‘मैं इसके बाद सचमुच कांप रही थी…’

एंटरटेंमेंट डेस्क : आज कल वेब सीरीज़ फिल्मों से भी ज्यादा धमाल मचा रहीं हैं। अलग अलग कहानिओं को दर्शाने वाली वेब सीरीज़ लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। कई वेब सीरीज़ तो दर्शकों की रूह तक कंपा देती है। क्या आपको पता है दर्शाने वाले सीन सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि एक्टिंग करने वाले अभिनेताओं और अभिनेत्रिओं की भी रूह कंपा देती है। काफिर नामक वेब सीरीज़ दर्शकों द्वारा काफी पसंद गई थी। जिसमे दिअ मिर्जा ने कई ऐसे सीन्स पर एक्ट किया था जो की सत्य घटना पर आधारित भी थे और रूह कांपने वाले भी, जिस दौरान दीया मिर्जा को काफी परेशानीओं का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दे की काफिर वेब सीरीज़ कश्मीर की कहानी को दर्शाती है। यह वेब सीरीज़ फिर से रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ में कुछ शारीरक शोषण के सीन्स दिखाए गए हैं। वेब सीरीज़ के सेट पर क्या हुआ यह दिआ मिर्जा ने एक इंटरव्यू में साझा किया। उन्होंने बताया की ये सीन्स करना उनके लिए कितने कठिन थे। जब उन्होंने रेप सीन फिल्माया उसके बाद अभिनेत्री दिआ मिर्जा को उल्टी हो गई थी। उन्होंने बताया की उनका शरीर काँप रहा था। उन्होंने कहा की ऐसे किरदार निभाना चुनौती भरे होते हैं और ऐसे किरदार निभाना भाग्यशाली भी है जिनसे कुछ सिखने को मिलता है।

Related posts

कनाडा में कपिल शर्मा ने खोला कप्स कैफे रेस्टोरेंट, सोशल मीडिया पर खूबसूरत इंटीरियर की वीडियो वायरल

जालंधर में एक जगह मेले और सर्कस का आनंद लेने के लिए बच्चों के साथ जरूर जाएं बल्टर्न पार्क मेले में

“कांटा लगा गर्ल” एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अचानक हुआ निधन, सदमे में परिवार और फैंस