लाजपत नगर में बुजुर्ग दंपत्ति को नशीली चीज पिलाकर चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, पढ़ें

जालंधर : जालंधर शहर में लगातार चोरी, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में लाजपत नगर से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। जहां चोर बुजुर्ग दंपति को बेहोश कर लाखों का सामान लूटकर उड़ गए।

जानकारी देते हुए गुरदीप कौर ने बताया कि मैं बैंक गई हुई थी, पीछे से मेरे पति घर पर थे। इस दौरान पुराना टीवी बेचने वाले युवक आए ओर घर की ऊपरी मंजिल पर चले गए। इसके बाद उन्होंने चाय में कुछ मिलाकर हमें पीला दिया। चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। अगले दिन मेरी बेटी सुबह आई और हम दोनों को जगाया। जब हम उठे तो सारी घटना के बारे में पता लगा। चोर घर में सोने के जेवर, कैश पड़ा हुआ था।
सब लेकर फरार हो गए।

वहीं बेटी का कहना है कि पूरी रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है, चोरो ने पहले हमारे बारे में सब कुछ पता करवाया था, ऐसा लग रहा था कि वह पूरी प्लानिंग के साथ आए हो। इस मामले में सबंधित थाने को सूचना दे दी गई हैं और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश