जालंधर कैंट–होशियारपुर रेल ट्रैक पर अब 110 किमी/घंटा की गति से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल में रेल यात्रियों को बेहतर एवं तीव्र गति से यात्रा सुविधा प्रदान करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जालंधर कैंट और होशियारपुर सिंगल लाइन इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन्स पर यात्री रेलगाड़ियों की अधिकतम गति 80 किमी/घंटा से बढ़ाकर 110 किमी/घंटा करने की अनुमति प्रदान की गई है। सुरक्षा मानकों, सभी तकनीकी और सुरक्षा शर्तों का पालन सुनिश्चित करते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जालंधर कैंट-होशियारपुर रेल ट्रैक के बीच चलने वाली ट्रेनों की गति में वृद्धि होने से श्री माता चिंतपूर्णी जी आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक होगी। यह रेल ट्रैक माल ढुलाई की दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा होशियारपुर गुड्स शेड एवं नसराला गुड्स शेड को भी सुविधा प्रदान करेगा।

वहीं मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जालंधर कैंट–होशियारपुर रेल ट्रैक पर 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें तथा होशियारपुर-आगरा के बीच एक जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से जालंधर कैंट–होशियारपुर रेल ट्रैक पर ट्रेनों की औसत गति में वृद्धि होगी, जिससे शीघ्र ही रेलयात्रियों को तेज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुविधा का अनुभव प्राप्त होगा।

Related posts

जालंधर में कल इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, पढ़ें पूरी खबर…

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

कमिश्नरेट पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम तहत काबू किए 5 तस्कर, 220 ग्राम हेरोइन बरामद