इन इलाकों में 6 घंटे बंद रहेगी बिजली, देखें आपका इलाका तो शामिल नहीं

दोआबा न्यूजलाइन जालंधर (5 जुलाई)


पावरकॉम की तरफ से 66 केवी रेडियल बिजली घर बशीरपुरा से चलते बायपास फीडर की जरुरी मरम्मत की जा रही है। जिस कारण रविवार को सुबह 10 बजे के लेकर शाम 4 बजे तक उपकार नगर, जैमल नगर, सुच्ची पिंड, लम्मा पिंड, हिंदोस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, लम्मा पिंड सर्विस रोड आदि साथ लगते इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल