दोआबा न्यूजलाइन जालंधर (5 जुलाई)
पावरकॉम की तरफ से 66 केवी रेडियल बिजली घर बशीरपुरा से चलते बायपास फीडर की जरुरी मरम्मत की जा रही है। जिस कारण रविवार को सुबह 10 बजे के लेकर शाम 4 बजे तक उपकार नगर, जैमल नगर, सुच्ची पिंड, लम्मा पिंड, हिंदोस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, लम्मा पिंड सर्विस रोड आदि साथ लगते इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।