पंजाब में आज तहसीलों में थप रहा कामकाज, हड़ताल पर गए रेवेन्यू अधिकारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में बीते शुक्रवार को विजिलेंस विभाग द्वारा तहसीलदार जगसीर सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आज राज्य भर में रेवेन्यू अधिकारी काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं तहसीलदार की गिरफ्तारी पर गुस्साई पंजाब राजस्व अधिकारी संघ यूनियन ने पिछले कुछ समय में विजिलेंस पर बिना वजह रेवन्यू ऑफिसर को तंग परेशान करने का आरोप लगा न सिर्फ पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया था बल्कि रजिस्ट्रेशन के काम को भी सरकार के पास सरेंडर करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में आज जालंधर में भी तहसीलों का काम ठप दिखाई दिया। क्योंकि पूरे पंजाब में राजस्व अधिकारियों द्वारा सामूहिक हड़ताल की गई है।

वहीं इस हड़ताल के चलते तहसीलों में अपना काम करवाने आ रहे लोग भी परेशान दिखाई दिए। हड़ताल को लेकर आज जालंधर तहसील में लोगों में काफी रोष देखने को मिला। क्योंकि लोग सुबह तहसील खुलने के समय अनुसार अपना काम करवाने पहुंचे लेकिन वहां उन्हें पता चला कि आज रेवेन्यू अधिकारियों की हड़ताल है। तहसील में काम करवाने आए एक व्यक्ति का कहना है कि रिश्वत कोई लेता है और परेशान आम लोगों को होना पड़ता है। उन्होंने कहा है कि आज बारिश की वजह से जैसे-तैसे वह तहसील पहुंचे लेकिन यहां कहा जा रहा है कि आज हड़ताल है, आज काम नहीं होगा।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष