पंजाब में 8 मार्च को रहेगी छुट्टी, राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के चलते लिया फैसला

सरकारी कर्मचारी ही उठा सकेंगे छुट्टी का लाभ

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कल यानि 8 मार्च को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार 8 मार्च दिन शनिवार को राज्य में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सरकारी छुट्टी रहेगी। जिसके बाद 9 मार्च को रविवार के चलते छुट्टी रहेगी। सरकारी कर्मचार 2 छुट्टियों का लाभ ले सकते हैं।

राज्य सरकार द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के चलते पंजाब में आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए होगी। हालांकि 8 मार्च को स्कूल, कॉलेज राज्य में रोजाना की तरह खुले रहेंगे। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के पास विकल्प होगा कि अगर कोई कर्मचारी इस दिन छुट्टी लेना चाहता है, तो वह यह छुट्टी ले सकता है।

Related posts

नितिन गर्ग ने फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर संभाला कार्यभार

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

पंजाब के इस सरकारी स्कूल के टीचर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को दी बधाई