जालंधर : लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, प्रवासी परिवारों को किया गया रेस्क्यू

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर के रिहायशी इलाके दिलबाग नगर स्थित लेदर कॉम्प्लेक्स फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना बीते मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब फैक्ट्री क्षेत्र से अचानक काला धुआं उठने लगा तो पूरा मोहल्ला इकठा हो गया। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। शॉर्ट सर्किट उस स्थान पर हुआ जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। जिससे आग इतनी भीषण हो गई कि फैक्ट्री के अंदर कमरों में बच्चों समेत 5 प्रवासी परिवार रह रहे थे। लोगो की मदद से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 से 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्क्त के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।

Related posts

जालंधर पहुंचे राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, PM के टैक्स कटौती के तोहफे को सराहा, विपक्ष को जमकर लगाई फटकार

DAVIET में “कंप्यूटर विज्ञान में मॉड्यूलर अंकगणित के रूप में सर्वांगसमता की खोज” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एक सेमिनार आयोजित