शादी से पहले छाया मातम, अमेरिका में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

कपूरथला : जालंधर के साथ लगते कपूरथला जिले से बड़ी दुखदाई खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार सदमे में चला गया है।

मिली जानकारी मुताबिक युवक की पहचान 32 वर्षीय गुरजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के रूप में हुई हैं। जो की गांव कूका तलवंडी का रहने वाला है। शव को भारत लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

गुरजीत के चाचा ने कहा कि उनका भतीजा गुरजीत सिंह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता था और छह महीने पहले पंजाब से यहां आया था और अब उसे दो दिन के लिए पंजाब आना था, क्योंकि 18 अक्टूबर को उसकी शादी थी। इस कारण उसे पंजाब आना पड़ा। आगे उन्होंने बताया कि वह अपना सामान पैक कर कल पंजाब के लिए फ्लाइट पकड़ने की तैयारी कर रहा था। लेकिन फ्लाइट में चढ़ने से पहले वह अपने दोस्त के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने चला गया। जहां उसे अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया और डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया हैं।

Related posts

कपूरथला के प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों पर लगी पाबंदियां, जानें क्यों

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 5,000 रुपए की रिश्वत लेता ASI रंगे हाथों किया काबू

GNA युनीवर्सिटी में दीक्षांत : 2024 का हुआ भव्य आयोजन